सिरकोनी विकास खंड के हुसेपुर गांव में पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने समाजवादी पार्टी का आहन पत्र वितरित किया आहान पत्र वितरित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा इस समय देश में कोरोना जैसी महामारी का संकट चल रहा है ।सरकार हर स्तर पर फेल है। मरीजों के लिए न खाने की व्यवस्था है ।ना रहने की व्यवस्था है ।न तो दवा की व्यवस्था है। एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है ।वहीं दूसरी तरफ सरकार शॉपिंग मॉल बड़े बड़े दुकानदारों को दारू बेचने का लाइसेंस जारी कर रही है ।यह प्रदेश को क्या बनाना चाह रही हैं कुछ समझ में नहीं आ रहा है ।वहीं पूर्व डीजीसी क्रिमिनल राजेंद्र टाइगर ने कहा इस समय भाजपा सरकार केवल जहां भाजपा की सरकारें नहीं है वहां के विधायकों को खरीदने सरकार गिराने और भाजपा की सरकार बनाने में ही मशगूल है ।अहान पत्र वितरण करने के बाद मंत्री जी ने मां शारदा बिल्डिंग मैटेरियल प्रतिष्ठान का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर कामता प्रसाद, संजय यादव पान वाले, मनराज यादव,हाजी अलाउद्दीन, समरनाथ, कलाम सिद्दीकी प्रधान ,सूर्य नारायण सिंह, उमाशंकर पाठक, रिजवान, अकील,अरविंद यादव ,जय हिंद यादव , मुन्ना सिद्दीकी प्रधान प्रतिनिधि, श्रीकांत यादव मौजूद रहे।