समय पर मीट न पहुंचाने पर साहब ने नाराज होकर गीना दी सारी पाबंदियां
घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड,
मुक्तिगंज/जौनपुर। एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात करती है तो वही कुछ अधिकारियों के मनमानी कारनामों से इस दावे पर पानी फेर देता है ऐसा ही एक मामला थाना गौराबादशाहपुर के मुफ्तीगंज का है जहां एक चिकन शॉप के मालिक द्वारा समय पर मीट नहीं पहुंचाने से चौकी इंचार्ज साहब नाराज हो गए और चौकी पर बुलाकर उसकी धुलाई कर दिए।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हम सब एक गरीब परिवार से हैं और अपना रोजी-रोटी किसी तरह से धंधा कर चला रहे हैं लेकिन धंधा चलने के लिए हम सबको अधिकारियों को मोटी कीमत चुकानी पड़ती है हर हफ्ते हम सब दो बार मीट चौकी पर पहुंचाते हैं
इस बार हमने मीट नहीं पहुंचाया तो चौकी इंचार्ज का पारा चढ गया और उन्होंने चिकन शॉप को लेकर सारे नियम कानून हम पर थोपना शुरू कर दिए और इसी क्रम में एक दिन चौकी इंचार्ज अपने कुछ साथियों के साथ हमारे दुकान पर
पहुंच कर हमारे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हमें चौकी पर बुला लिए, जिसका साक्ष हमारे पास मौजूद है और हमें बेरहमी से पीट दिए। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन मौन है।












