अगस्त क्रांति दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे से देश के हर कोने में आजादी के लिए आवाज गुंजी थी-लकी यादव विधायक
संकल्प सवेरा,जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पुरे प्रदेश में घर घर तिरंगा यात्रा 9 से 15 अगस्त तक चलेगा.
उसी क्रम में मल्हनी विधायक लकी यादव ने आज बाबुपुर में विधानसभा कमेटी और सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों ने आज ही के दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो और महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था मुम्बई अधिवेशन से उठी यह आवाज देश के हर जगह से भारतीयों ने आजादी की आवाज को बुलंद किया. आज आजादी के 75 वर्ष पुरा होने में कुछ ही दिन बाकी है क्या गरीबी हटी ,बेरोजगारी दुर हुई, मंहगाई ने आमजनता/ गरीब को भुखे सोने पर मजबूर कर रही है,रोजगार के अवसर कम किये जा रहे है
विपक्षियों को फर्जी मुकदमे में फसाया जा रहा है कही न कही लोकतंत्र कमजोर हुआ है हमारे लोग देश के लिए जान दिये है तिरंगा हमारे लिए जान से प्यारा है हम इसी तिरंगा यात्रा के माध्यम से घर घर जायेंगे और वर्तमान सरकार को जनता की मदद से हटायेंगे और अखिलेश जी के नेतृत्व में खुशहाली लायेंगे..
तिरंगा यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में मल्हनी के प्रभारी रामधारी पाल विस अध्यक्ष सोचनराम विश्वकर्मा , ब्लाक अध्यक्ष गण निजामुद्दीन, गुड्डू यादव, रायसाहब व राहुल यादव सहित सभी सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे संचालन महासचिव रामयश यादव ने किया।