ओलिंपियन ललित उपाध्याय का हुआ भव्य स्वागत
संकल्प सवेरा नेवढ़िया जौनपुर. युवाओ को दे गये खेल के प्रति प्रेरणा अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय सोमवार को नेवढ़िया पहुचने पर युवाओ ने उनका गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया । इसके बाद ललित उपाध्याय ने बागी संग्राम सिंह के स्मारक पर मार्ल्यापण किया इनके बाद बाजार स्थित पार्षद विपिन सिंह लल्ला के हीरो मोटरसाइकिल शोरूम का उद्घाटन किया । पत्रकारों को बताया कि पूर्वांचल के लोगो मे बहुत ऊर्जा है
जिस कार्य के लिये ठान लेते है उस कार्य में जरूर सफलता हासिल प्राप्त करते है । मैने भी ठीक उसी प्रकार से किया और मेरा भी लक्ष्य था कि ओलम्पिक में पदक जितना। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक पदक जीत में सबसे बड़ा श्रेय मेरे माता पिता व भाड़े भाई के अलावा मेरे गुरु परमानन्द मिश्र का है जिन्होंने हाकी खेलना मुझे सिखाया ।
उन्होंने राजनीति में आने के सवाल पर बताया की राजनीति में आने का कोई इरादा नही है। हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी । राजनीति की कोई बात नही हुई मुख्यमंत्री ने देश के लिये और मेडल लाने के लिए प्रेरित किया। युवाओ के लिये कहा कि आप लोग सपना देखिये और सपना पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करिए सपना अवश्य पूरा होगा। इसके पूर्व ललित उपाध्याय ने
नेवढ़िया बाजार स्थित प्राचीन शीतला माता मन्दिर पर मत्था टेका। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील सिंह, शिवशंकर सिंह प्रधान, अर्जुन पाल प्रधान, पंकज मिश्र, दिनेश सिंह बल्लीपुर, रोशन सिंह, उद्रेज पटेल, पंकज दुबे, सोनू गुप्ता, नितिन सिंह , बिधाता सिंह मौजूद रहे। आये हुये सभी आगन्तुकों का पार्षद विपिन सिंह लल्ला सिंह ने आभार व्यक्त किया।












