शौच के लिए गए वृद्ध की पैर फिसलने से नहर में डूबने से मौत
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर (जौनपुर) थाना क्षेत्र के एक इकरामगंज गांव में गुरुवार की रात शौच के लिए गए वृद्ध की पैर फिसल जाने से नहर में डूबने से मौत हो गई। स्वजन रात भर उसकी तलाश करते रहे परंतु सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ने से घटना का पता चल पाया।
इकरामगंज निवासी राम लखन प्रजापति 75 गुरुवार की देर शाम शौच के लिए बोल कर खेतों की तरफ गया था। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की परंतु रात भर उसका पता नहीं चल पाया। सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने नहर में उतराया हुआ शव देखकर शोर मचाया। जिस पर पहुंचे स्वजन ने उसकी शिनाख्त की।
थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। प्रथम दृष्टया पैर फिसलने से ही मौत होने का मामला लग रहा है। फिलहाल मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है।












