जौनपुर पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में लगाया झाड़ू
संकल्प सवेरा,जौनपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर जिले के कई मंदिरों में साफ सफाई की जा रही है। इसी क्रम में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम के नेतृत्व में रोडवेज परिसर स्थित हनुमान मंदिर में साफ सफाई की गई। संघ के तमाम पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाया इसके बाद पोछा भी लगाया गया।
सफाई अभियान में संघ के कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी, अरविंद सिंह बेहोश, ओमप्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, विनोद विश्वकर्मा, देवांश सिंह, जेड हुसैन (बाबू), विराट मिश्र, अखिलेश तिवारी अकेला, राजेश मौर्य आदि मौजूद रहे।