रामनगर जौनपुर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह ने मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को मास्क साफा और टॉर्च वितरित करते हुए कहा की कोरोना वायरस महामारी में आप सभी चौकीदारों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं इसके लिए आपको सजग रहना होगा सचेत रहना होगा और जिम्मेदारी से काम करना होगा बाहर से आने वालों की सूचना पुलिस को तुरंत दें 112 नंबर को दें और जो भी व्यक्ति संदिग्ध लगे उसकी भी सूचना तत्काल पुलिस को दें निडर होकर के अपने कर्तव्य का निर्भीकता के साथ पालन करें और अपने को समझें कि आप क्या हैं इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं त्रिवेणी लाल सेन यस आई सुरेंद्र कुमार दुबे सहित मड़ियाहूं थाने के तमाम स्टाफ के लोग मौजूद रहे











