शुरू हुआ पोषण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान
संकल्प सवेरा जौनपुर। विकास खण्ड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में संचारी रोग नियंत्रण एवं पोषण संवर्धन अभियान का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय बामी के परिसर से हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि प्रथम अभियान संचारी रोगों के नियंत्रण का है जो 1 जुलाई से 31जुलाई तक चलेगा
जिसमें सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था पर ध्यान देंगे शेष सभी विभाग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं दिमागी बुखार के बारे में जागरूकता फैलायेंगे। दूसरा अभियान पोषण संवर्धन अभियान है जो 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा जिसके लिए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का वजन किया जा चुका है।
प्रथम माह मातृ पोषण द्वितीय माह बाल पोषण एवं तृतीय माह प्रथम हजार दिवस के थीम पर चलेगा।2अक्टूबर को अच्छा काम करने वाली तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।