टीकाकरण कार्य मे लगी नर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फाँसी, हुई मौत
एक वर्ष पूर्व सीएचसी में हुई थी तैनाती
संकल्प सवेरा मछलीशहर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने किराए के कमरे में फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और नर्स का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
बलिया जिले के थाना रसड़ा अन्तर्गत मुस्तफाबाद गाव निवासी अनिता यादव 28 वर्ष की एक वर्ष पूर्व मछलीशहर सीएचसी में संविदा पर नर्स के पद पर तैनाती हुई थी। मृतक नर्स सीएचसी में टीकाकरण का कार्य करती थी। वह सीएचसी के बगल चूँगी चौराहे पर एक मकान में अपनी माँ के साथ किराए के कमरे में रहती थी। माता तीन माह पूर्व घर चली गई थी। अनिता भी शनिवार को घर चली गई थी। रविवार देर साँय अपने घर बलिया से वापस आयी थी। अपने कमरे चली गई थी।
आधी रात को कमरे की लाइट जलता देख मकान मालिक ने अनिता के कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो वह रस्सी कूद वाली इलास्टिक रस्सी के सहारे पंखे पर फांसी पर झूल रही थी। देर रात घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज सकलदीप सिंह ने अनिता के शव को नीचे उतरवाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
सुबह कोतवाली पहुँची मृतका की माँ जमलावती ने उसकी किसी से कोई रंजिश नही होने की बात बताई। पुलिस ने मृतका के कमरे की पूरी तलाशी ली कोई सोसाइड नोट भी नही मिला। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे ने बताया मृतक नर्स का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही मिली है।












