देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार हो गया है. अब तक 91 लाख 39 हजार 866 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 59 नए मरीज मिले. बीते दिन 41 हजार 24 लोग रिकवर हुए और 511 की मौत हो गई. संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 33 हजार 738 हो गई है. राहत की बात है कि अब तक 85 लाख 62 हजार 642 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 4 लाख 43 हजार 486 मरीजों का इलाज (Covid-19 Active Case) चल रहा है.
पिछले 42 दिनों में दूसरी बार देश में कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को 599 एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके पहले गुरुवार को 343 और 2 अक्टूबर को 2,472 एक्टिव केस बढ़े थे. महाराष्ट्र में शनिवार को सबसे ज्यादा 1601 और राजस्थान में 1028 एक्टिव केस बढ़े. इसी के साथ हर दिन मिलने वाले एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया.
इन राज्यों में भेजी गई हाई लेवल टीमें
देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र ने चार राज्यों में हाई लेवल टीमें भेजी हैं. हिमाचल, पंजाब, यूपी और छत्तीसगढ़ में ये संक्रमण की रोकथाम के उपाय सुझाएंगी. टीमें राज्य सरकारों को कंटेनमेंट, निगरानी, टेस्टिंग और मरीजों के इलाज के बेहतर इंतजाम करने में मदद भी करेंगी. इससे पहले, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में केंद्रीय टीमें भेजी जा चुकी हैं.
रिकवरी रेट 93 फीसदी से ऊपर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस बीच कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई है. संक्रमण से डेथ रेट घटकर 1.46 फीसदी हो गई है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से ज्यादातर जिन लोगों की मौत हो रही है, वो सांस की बीमारी से भी जूझ रहे थे.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6746 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.29 लाख से अधिक हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 121 मरीजों की मौत हुई है. यह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की वजह से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8391 हो गया है.