जौनपुर। रविवार को पुलिस लाइन के प्रांगण में जौनपुर आब्सटेट्रिकल्स एवं गाइनोकोलाजिकल सोसायटी द्वारा स्तन एवं बच्चेदानी के कैंसर के रोकथाम के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। उक्त विषयक संगोष्ठी में महिला पुलिस के अलावा पुरूष पुलिस कर्मियों के परिवार के लोगों को उक्त बीमारी के विषय में विस्तार से बताते हुए संस्था की अध्यक्षा डा. शुभा सिंह ने बताया कि आज के समय में महिलाओ में स्तन एंव बच्चेदानी के कैंसर के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है जिसका प्रमुख कारण महिलाओ में पर्सनल हाइजिन के विषय में जागरूक न होना देखा गया। इसी क्रम में बोलते हुए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शैली मोहन निगम एंव डा. स्मृता श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं को शुरूआती परेशानियों के समय ही यदि चिकित्सक से परामर्श लिया तो इस प्रकार की बीमारियों को काफी हद तक बचा जा सकता है। लोगों को संबोधित करते हुए डा. सुलोचना सिंह व डा. अम्बार खान ने भी अपने विचार रखे। सोसायटी द्वारा अंत में 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर जांच शिविर का आयोजन किया गया है।