एनएसएस के छात्रों ने निकाली रैली किया जागरूक
जौनपुर,संकल्प सवेरा । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्धीकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जफरपुर मे प्राथमिक विद्यालय परिसर मे सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वय सेवक सेविकाओ के रैली को कॉलेज के चीफ प्राक्टर अश्विनी कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और छात्राओं ने रैली को लेकर आसपास के विभिन्न गांव में ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए जागरुक करते हुए उन्हें तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी दी । इसके बाद जफरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिविर का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रमाशंकर, डॉ आशुतोष कुमार ,डॉ महेंद्र कुमार, डॉ पंकज यादव ,डॉ सुभाष यादव, रुद्रसेन यादव मौजूद रहे।
गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व में तथा प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश वर्मा ने स्वयंसेवकों-स्वयंसेविकाओं को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्रबहादुर सिंह
जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।