मेरा गांव मेरा धरोहर अब आप के क्लिक पे मिलेंगी आप के ज़िले के सभी सांस्कृतिक जनकारी
SANKALP SAVERA JAUNPUR मोबाइल ऐप के जरिए अब कॉमन सर्विस सेंटर जौनपुर ज़िले के सभी गांवों के सांस्कृतिक धरोहर सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार तक पहुचायेगी जिसके तहत मात्र गांव की पुरी जानकारी कही से भी मात्र एक क्लिक सर देख सकता है.
सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा गांव मेरा धरोहर की कार्यशाला ज़िला प्रेक्षागृह जौनपुर में सम्पन हुआ जिसमे गांव की मान्यताएं, पारंपरिक भोजन,पारंपरिक पोशाक
,शिल्पकार, पारंपरिक आभूषण,शिल्प एवं त्योहार के साथ गांव के मशहूर त्योहार के बारे कैसे ऐप के माध्यम से सर्वे करे कि ट्रेनिंग कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक विजय गुलशन पांडेय एवं प्रेम नारायण सिंह के द्वारा दिया गया ,योजना के माध्यम से प्रत्येक गांव का डेटाबेस तैयार करना है।
मेरा गांव मेरी धरोहर के तहत प्रत्येक गांव के सांस्कृतिक विरासत को सहेजना है जिसमे जिओ टैगिंग के माध्यम से गांव के कम से कम 5 लोगो बातचीत कर के जानकारी एकत्रित करनी है जल, जिसमे गांव के विरासरत, मंदिरो का फोटो और मान्यताओं के साथ अपडेट करना है।
वर्कशॉप में डिफेंस से रिटायर्ड सैनिको का कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से डिफेंस पेंशनर लाइफ सर्टिफिकेट भी बनाया जाना है। वर्कशॉप के मुख्य अतिथि कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य प्रमुख श्री अतुलित राय जी रहे जिन्होंने अपने संबोन्धन में कहाँ की आज के समय मे किसी भी सरकारी सेवा हेतु CSC अग्रणी है और आज के समय मे CSC सरकारी सेवाओं के साथ साथ अन्य ग्रामीण e स्टोर में भी कोई बहुत सारे प्रोडक्ट खरीद सकता है। वर्कशॉप में इन्सुरेंस हेड पियूष श्रीवास्तव, जोनल हेड अविनाश मिश्रा, एवं 400 से ज्यादा VLE ने प्रतिभाग किया।