संकल्प सवेरा जौनपुर आप रोडवेज बस से सफर करते समय टिकट लेने के दौरान फुटकर पैसे को लेकर जरूर परेशान हुए होंगे लेकिन अब ये सब बातें पुरानी हो जाएंगी। परिवहन विभाग भी अब धीरे-धीरे हाईटेक हो रहा है। जिले की 82 बसों को एंड्राएड ई-टिकटिंग मशीन से लैस किया जा रहा है। रूटचार्ट, किराया और स्टेशन का नाम आदि अपडेट करके इन सभी मशीनों को जल्द ही बसों में रखवा दिया जाएगा। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। जिले से प्रतिदिन करीब सात हजार यात्री रोडवेज बसों से यात्रा करते हैं।
परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर से होकर वाराणसी, औराई, प्रयागराज, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, आंबेडकरनगर आदि स्थानों के लिए बसें चलती हैं। यहां से कुल 83 बसों का संचालन किया जाता है। इन बसों से यात्रा करने वालों को टिकट लेने के दौरान छुट्टा पैसा देने में झंझट न हो, परिचालकों को भी रास्ते में पैसे गिरने, लूटने का आदि की चिंता न रहे इसके लिए 82 बसों को कैशलेस किया जा रहा है। परिवहन निगम की ओर से 82 टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीनें मुहैया कराई गई हैं।
लखनऊ से इन इन मशीनों के मिलने के बाद इसे अपडेट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस मशीन के माध्यम से यात्री टिकट का पेमेंट ऑनलाइन करके परिचालक से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। यदि इन मशीनों में कोई दिक्कत होती है तो इसके लिए विशेषज्ञ भी रखे जाएंगे। तो समस्याओं का समाधान करेंगे। सितंबर के शुरूआत से बसों में ऑनलाइन पेंमेंट शुरू होने की उम्मीद है












