संकल्प सवेरा,बरसठी (जौनपुर): मियांचक बाजार में अवैध रूप से चल रहे 26 नर्सिंग होम व अस्पतालों के संचालकों को नोटिस दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से नीम-हकीमों में खलबली मच गई है।
बाजार में लंबे समय से अवैध रूप से नर्सिंग होम और अस्पताल चलने की शिकायत मिल रही थी। यहां धड़ल्ले से आपरेशन कर मरीजों का शोषण किया जा रहा था। गत छह माह में आपरेशन के दौरान घाटमपुर, बरेठी, हरीपुर की महिलाओं की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ आएदिन मरीजों और चिकित्सकों से मारामारी की नौबत तक आती रहती थी।
यहां बड़े-छोटे मिलाकर कुल 26 अवैध रूप से अस्पताल संचालित हैं। कई अस्पतालों का पंजीकरण किसी और चिकित्सक के नाम है और इलाज कोई और करती है। इस तरह का मामला संज्ञान में आने पर सीएचसी बरसठी के अधीक्षक डाक्टर अजय सिंह ने कई नर्सिंग होम संचालकों से पूछताछ के लिए नोटिस देकर अपनी डिग्री व अस्पताल का रजिस्ट्रेशन दिखाने को निर्देशित किया है। कहा है कि खामी मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।