ज़िला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के तत्वाधान में कांग्रेस द्वारा ज़िले के कार्यालय व् 21 ब्लाक में भारत चीन सीमा पर शहीद हुये भारतीय सेना के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहा की केन्द्र सरकार चीन को लाल आंख कर के क्यों नही दिखा रहा देश के वर्तमान प्रधानमंत्री 2013 में खूब इन बातों को बोल कर हमला करते थे अब क्यों चीन को जवाब नही दे रहे ये केन्द्र सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। वही चीन ने भारत देश के सैनिकों को निर्ममता पूर्वक धोखे से शहीद कर अपनी बुजदिली को दर्शाया है। केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है जौनपुर कांग्रेस देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है कांग्रेस पार्टी देश के साथ खड़ी है चीन भारत को कमजोर ना समझे इस मौके पर सत्यवीर सिंह जिला अध्यक्ष युथ कांग्रेस नीरज राय धर्मेन्द्र निषाद शिखर द्रिवेदी रेयाज अहमद राज कलेण्डर बिन्द राजकुमार गुप्ता तौकीर खान दिल्लू अबुज़र शेख बब्बी खान प्रमोद यादव चन्द्रकेश प्रजापति सिकन्दर यादव विकास अस्थाना इक़बाल हुसैन नायाब हसन सोनू मोनू राजभर आज़म ज़ैदी सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
फैसल हसन तबरेज़
अध्यक्ष