रामपुर,संकल्प सवेरा । रामपुर विकास खंड में प्रमुख पद के उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन होगा। इसके लिए अब तक पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नामांकन के लिए पर्चा लिया है। 20 अक्तूबर को उम्मीदवारों की नाम वापसी, 21 को मतदान व मतगणना होगी। नामांकन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से पहले ही आरओ लाल बहादुर की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर ब्लाक पर चौकस व्यवस्था रहेगी, साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
रामपुर ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद यहां दोबारा चुनाव कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार रामपुर ब्लाक पर 15 से 19 अक्तूबर तक नामांकन पत्रों का विक्रय किया जाना है। अब 19 अक्तूबर को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक भारी सुरक्षा के बीच नामांकन किया जाएगा। इसके बाद इसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 20 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस करने का समय होगा। वहीं मतदान 21 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगा, फिर दोपहर में तीन बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी। चुनाव में 100 बीडीसी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इन्होंने खरीदें पर्चे …
रामपुर ब्लाक प्रमुख उपचुनाव के लिए राहुल सिंह ने एक सेट में, नीलम राजेश सिंह ने दो, प्रदीप कुमार सिंह ने दो सेट में पर्चे खरीदें हैं। अब तक कुल पांच पर्चे बिक चुके हैं। उपचुनाव के मद्देनजर आरओ लाल बहादुर ने बताया कि उपचुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव को लेकर कर्मियों की तैनाती कर दी गई हैं