सुपोषित मां के लिए आईसीडीएस ने चलाई मुहिम
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं को खानपान के बारे में दे रहीं सलाह
वीएचएसएनडी सत्र और बैठकों के माध्यम से भी मां का पोषण सही करने की कोशिश
संकल्प सवेरा,जौनपुर। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) माताओं को सुपोषित व स्वस्थ बनाने के लिए मुहिम चला रहा है । इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती व धात्री महिलाओं के घर-घर जाकर उन्हें स्वास्थ्यप्रद भोजन लेने की सलाह दे रही हैं । गोदभराई, अन्नप्राशन, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) सत्र के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य पर विशेष ख्याल रखने के बारे में बताया जा रहा है।
महराजगंज ब्लाक अंतर्गत रामनगर द्वितीय की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता सिंह ने गांव की सीमा (धात्री) , सीमा (गर्भवती) , रीता (धात्री) , सपना (धात्री) , गीता (धात्री) सहित कई अन्य माताओं से सम्पर्क कर उन्हें स्वास्थ्यप्रद भोजन लेने की सलाह दी। सीमा बतातीं हैं कि यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके पास आईं थीं और उन्होंने परिवार के जिन लोगों ने कोविड का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें लगवाने की सलाह दी । उन्होंने भोजन में साग-सब्जियों का जरूर सेवन करने को कहा । आयरन की गोली लेने, घर में मौजूद फल-फूल तथा दालों की स्वास्थ्य के लिए उपयोगिता बताई।
ज्ञात हो कि विभाग की ओर से 17 से 24 जून तक वजन सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें पांच साल तक के बच्चों का वजन और लम्बाई लेते हुए उनकी आयु के अनुसार उन्हें कुपोषित/अतिकुपोषित (सैम-मैम) श्रेणी में चिह्नीकरण किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनके सुपोषण और स्वास्थ्य संवर्धन पर कार्य किया जाए । इसके लिए जुलाई, अगस्त और सितंबर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस पूरे अभियान को संभव नाम दिया गया है। यह पोषण संवर्धन की तरफ एक प्रयास है । इसके तहत जुलाई को मातृ पोषण, अगस्त को शिशु देखभाल (स्वर्णिम 1000 दिवस) माह, सितंबर में पोषण माह के साथ-साथ कुपोषित बच्चों में क्या सुधार आया और उन्हें क्या आवश्यकता है, इस पर कार्य किया जाएगा।
इसके चलते ही जून में वजन सप्ताह के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुपम शुक्ला ने सिरकोनी ब्लॉक के नाथूपुर गांव में खुद ही बच्चों का वजन और लम्बाई नापकर वजन सप्ताह का शुभारंभ किया था। जिलाधिकारी की पत्नी तथा आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने 24 जून को मड़ियाहूं के गौहर गांव में बच्चों का वजन, महिलाओं की गोदभराई, अन्नप्राशन, कोविड टीकाकरण, किशोरियों से परिचर्चा आदि कार्यक्रम में भाग लिया था जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राकेश कुमार मिश्र जिलाधिकारी के साथ नाथूपुर में स्वयं रहे जबकि सिकरारा के सैदनपुर, बरसठी के चतुर्भुजपुर, रामनगर के गांव सराय विक्रम, मड़ियाहूं के सुजनीपुर, मुंगराबादशाहपुर के करौत आदि गांव में जाकर खुद ही वजन कराया और योजना का प्रचार-प्रसार कराया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जुलाई माह मातृ पोषण के लिए है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का कार्यक्रम चल रहा है। इस माह मातृ पोषण पर ही सारा ध्यान रहेगा ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती के घर का भ्रमण कर उनके खानपान पर विशेष ध्यान केंद्रित करेंगी । शनिवार को ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के तहत उनका ध्यान दिया जाएगा । सोमवार को धात्री माताओं के घर का भ्रमण किया जाएगा। मंगलवार को गर्भवती व धात्री के साथ बैठक होगी।












