पांच क्रय केन्द्रों में तीन पर बोरा नहीं
खुटहन,संकल्प सवेरा ( जौनपुर) किसानों का गेहूँ खरीद के लिए क्षेत्र में बनाए गये पांच क्रय केन्द्रों में तीन पर बोरा ही उपलब्ध नहीं रहा। जिसके चलते उक्त केंद्रों पर सोमवार को खरीदारी नहीं की जा सकी। बोरे के आभाव में तमाम किसान केंद्र से बैरंग वापस लौट गये। क्षेत्र के क्रय केन्द्र मरहट, छतौरा और तिसौली में सोमवार को बोरा उपलब्ध नहीं रहा। वहीं खुटहन केंद्र और डिहिया में बोरा उपलब्ध रहने से 176 क्विंटल गेहूँ की खरीदारी की गई।












