मड़ियाहूं– स्थानीय नगर के गांधी तिराहा पर शाम 5:00 बजे के आसपास नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने संयुक्त रूप से नागरिकों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया और उसके रोक थाम के लिए सभी नागरिकों को सेनेटाइजर हैंड वाश साबुन मास्क आदि चीजों का वितरण किया गया और लोगों से बताया गया कि अपनी सुरक्षा स्वयं करें और आप लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है और जो लोग जागरूक नहीं हैं उन लोगों आप लोग जागरूक करें और कल दिनांक 22/03/ 2020 को आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहे जैसा कि संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है उसका पालन करें। फ्री में मिल रहे सामानों को देखकर भीड़ का दबाव अधिक बढ़ने लगा और लूटपाट होने की नौबत आ गयी जिस पर दुकान- दुकान जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने कर्मचारियों के साथ लोगों में सामान वितरण किया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन समाज सेवी काम कमाल फारुकी समाजसेवी दिलीप जयसवाल फिरोज अंसारी हेड कांस्टेबल हीरामणि दुबे हेड कांस्टेबल प्रवीण मिश्रा वैस फारुकी सभासद मोहनलाल शीतला चौरसिया मनोज चौरसिया गुड्डू जायसवाल अत्ताउल्लाह खान आदि लोग रहे।