अब किसी भी प्रकार की जांच के लिये बाहर जाने की जरूरत नहीं: डॉ. रविशंकर सिंह
श्री पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर में आधुनिक नवीनीकृत लैब और अल्ट्रासाउण्ड का उद्घाटन 6 अप्रैल को
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वाजिदपुर—पॉलिटेक्निक चौराहा रोड गोमती होटल के निकट स्थित श्री पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आधुनिक नवीनीकृत लैब और अल्ट्रासाउण्ड का 6 अप्रैल दिन रविवार को शुभारम्भ होगा। जिसका उद्घाटन आईएमए अध्यक्ष डा. शुभा सिंह करेंगी। इस दौरान आगे डॉ. सिंह ने बताया कि हमारे यहां बायोप्सी, एफएनएसी, बोन मैरो, इम्पामेशन, हार्मोन्स, ट्यूमर, बच्चेदानी का कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर, ओबरी(अंडाशय) कैंसर की स्क्रीनिंग होगी, तथा समस्त जांच की सेवा उचित दर पर एक छत के नीचे उपलब्ध है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउण्ड, पित्त की थैली, लीवर की जांच, संक्रमण रोग टीबी,मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, फंगस आदि जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। डॉ. रविशंकर ने बताया कि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब व असहाय मरीज की जांच नहीं रूकेगी।
अब आपको किसी भी जांच के लिए बाहर महानगरों में जाने की जरूरत नहीं है। सभी जांचें हमारे इस लैब में होगी। मरीज सीधे लैब आकर जांच करा सकते हैं एवं डाक्टर से सम्पर्क कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। इस अवसर पर दिवाशंकर सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, पंकज सिंह, सर्वेश सिंह, आकाश व शिवेश उपस्थित रहे।