केराकत।कोविड 19 के सम्बंध में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार किसी भी स्थिति में न तो चौक पर ताज़िये ही रक्खे जा सकेंगे और न ही पंडालों में गणेश प्रतिमायें ही स्थापित की जा सकेंगी।
रविवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि नियमों का अक्षरशः अनुपालन किया जायेगा तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके पूर्व प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने अंचलों से आये ताज़ियादारों और पूजा समितियों के सदस्यों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया।
चेयरमैन नगर पंचायत विजयकुमार गुप्त व डर सैय्यद अहमद मुज्तबा ने लोगों से कोरोना के इस दौर में नियमों के अनुपालन में प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया।
इन अवसर पर डॉ बहादुर अली खान,रमाशंकर यादव,मुन्तज़िर हुसैन,ज़ामिन हुसैन,हाजी गोगा डॉ सैय्यद आदिल मुज्तबा,अध्यक्ष व्यापार मण्डल मनोज जायसवाल व प्रदीप कमलापुरी,सभासद मुनीर अहमद,क़याम खान व मनोज कमलापुरी,बेचन यादव ग्राम प्रधान संतोष शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।