किसी भी गोवंश की इलाज के अभाव में मौत नही होनी चाहिए:SDM
एसडीएम ने गौशालाओं की व्यवस्था को लेकर बीडीओ को दिया निर्देश
क्षेत्र के गौशालाओं में पौधरोपण करने व गौवंशो की उचिंत देखभाल करने का दिया निर्देश
केराकत,संकल्प सवेरा।एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने केराकत सर्किल के सभी ब्लॉक के बीडीओ के साथ गौशालाओं की व्यवस्था व देखरेख के संदर्भ में बैठक किया। बैठक में उन्होंने उपस्थित बीडीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
सोमवार को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने केराकत सर्किल के डोभी, केराकत, जलालपुर मुफ्तीगंज के खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने क्षेत्र के सभी स्थायी व अस्थाई गौशालाओं पर गौवंशो की उचिंत देखरेख, समय समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण, हरे चारे व भूसे की उचिंत व्यवस्था तथा समय समय पर गौवंशो के टीकाकरण होते रहने का निर्देश दिया।
एस डी एम ने कहा कि किसी भी गोवंश की इलाज के अभाव में मौत नही होनी चाहिए। एस डी एम ने हर बीडीओ को अपने अपने क्षेत्र के गौशालाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। तथा चारा गाह से जोड़ने के लिए कहा।
इस दौरान बीडीओ केराकत नंदलाल, बीडीओ जलालपुर महेंद्र कुमार, बीडीओ डोभी सर्वेश मोहन मौजूद रहे।













