शिक्षक नेता ने जगह जगह जलवाया अलाव।
जौनपुर।
नगर के टी0डी0 कॉलेज रोड ,मुक्तेस्वर प्रसाद बालिका विद्यालय ,बी0आर0पी0 इण्टर कॉलेज के पास राहगीरों के लिए माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष तिलक राज सिंह द्वारा अलाव जलवाया गया ,अलाव की ब्यवस्था करते हुए श्री सिंह ने कहा कि ठंड में राहगीरों के लिए अलाव जलवाना एक पुनीत कार्य है।उन्होंने हर कार्यदायी संस्थानों से आह्वान किया कि वो जबरजस्त ठंड को देखते हुए जगह जगह अलाव जलवाने में सहयोग करे जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ठंड से बचाव हो सके।मौके पर भाजपा नेता राहुल सिंह,संतोष मिश्रा सुग्गु,विवेक सिंह,रामसिंह मुन्ना,संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।