जौनपुर। वृहद रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और कौशल विकास मिशन जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में 21 दिसम्बर 2019 को आईटीआई कैम्पस सिद्दीकपुर में किया जा रहा है। रोजगार मेले का उद्घाटन एवं नियुक्ति पत्र का वितरण मा0 राज्यमंत्री आवास एवं नियोजन उ0प्र0 सरकार गिरीश चन्द्र यादव द्वारा किया जायेगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की 15 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, जो लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से 500 से अधिक पदों पर भर्ती करेगी। 8000 से 20000 रुपये के वेतन प्रतिमाह प्रदान करेगी।