पांच गिरफ्तार भारी मात्रा में रैपर व उपकरण बरामद
जौनपुर आबकारी विभाग की टीम नेवढिया पुलिस के साथ अवैध कारोबारी के यहां रविवार को सुबह दबिश दिया तो गांव में हड़कंप मच गया ।पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब ,रैपर ,खाली शीशी ,3 किलो गांजा व तीन वाहन बरामद कर 3 पुरुष व दो महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया।
रविवार को थानाध्यक्ष नेवढिया राजनारायण चौरसिया व आबकारी निरीक्षक शत्रुघ्न वर्मा ,घनश्याम मिस्रा,अरूण यादव, दिनेश कुमार के साथ तरती गांव में छापा मारकर पानी की टंकी के पास से 500 लीटर अवैध शराब, भारी मात्रा में रैपर, 900 खाली सीसी, 3 किलो 300 ग्राम गांजा व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक पिकअप ,एक बोलेरो व एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद किया है ।शराब व अन्य जब्त किये गये सामानो की कीमत 30लाख के उपर बतायी जा रही है। पुलिस ने अवैध कारोबार मे लिप्त रीता पुत्री भोलानाथ,जय देवी पत्नी भोलानाथ,रामलखन पुत्र भोलानाथ, बिशाल व अमन जायसवाल पुत्र फूलचन्द निवासी तरती थाना नेवढिया को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।