वार्षिक सम्मान समारोह में पशु पालकों व किसानों को किया गया सम्मानित
जौनपुरनगर के होटल रिवरब्यू में सोमवार को कपिला पशु आहार द्वारा आयोजित किसान व पशुपालक सम्मान गोष्ठी में किसानों व पशुपालको को जरूरी जानकारी देने के साथ सम्मानित किया गया तो वे गदगद हो गए।मां शाकम्भरी ट्रेडर्स द्वारा आयोजित कपिला पशु आहार के वार्षिक समारोह में पशु पालकों को आवश्यक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिला पशु आहार के प्रबन्ध निदेशक समीर शिवहरे ने कहा कि दुधारु पशुओ के सेहत सुधारने व दूध की मात्रा बनाये रखने के लिए सन्तुलित मात्रा में वसा व प्रोटीन जैसे आवश्यक तत्व जरुरी है। इसके लिए पशु पालकों को हरे चारे के साथ सन्तुलित पशु आहार देना जरुरी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिए तमाम योजनाये संचालित कर रही है। इन योजनाओं में पशु पालन ब्यवसाय सबसे कारगर सिद्ध हो रहा है। नोटबन्दी और जीएसटी से देश की अर्थब्यवस्था डगमगा गई थी। बावजूद उसके आप लोगो के धैर्य और परिश्रम के बल पर पुनःपटरी पर आ गई। मार्केटिंग मैनेजर अभय प्रताप सिंह ने पशुपालको को पशुओं के चारे, रखरखाव व विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा पशुओं की सेहत के लिए हम पौष्टिक आहार तैयार कर रहे हैं।
आयोजक राजनाथ चौबे ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने माँ शाकंभरी के चित्र पर डीप प्रज्वलित करते हुए पृजन अर्चन किया। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के आयोजक राजनाथ चतुर्वेदी ने पशुपालक रामसूरत यादव, दीपक साहू, अनिल अग्रहरि, शंकर लाल सहित दस व्यवसायियों तथा पशु पालकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही दस और पशुपालकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए उपहार भेंट किया गया। संचालन लल्लन उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार जितेंद्र झा ने अपने साथियों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव- विभोर कर दिया। आयोजक मंडल की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया।
गोष्ठी में अभय सिंह, आलोक शुक्ल, टिंकू सिंह, सुशील सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, मृत्युंजय सिंह, शरद सिंह, सुशील सिंह आदि रहे।