सुजानगंज (जौनपुर) 8 दिसम्बर स्थानीय क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित के, एन,एस, पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहा पर डाक्टरों द्वारा निःशुल्क जाँच कैंसर, ब्लड प्रेशर,सुगर, गठिया बतास,आॅख , व दाँत लगभग 695 मरीजों का जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरण किया गया।चिकित्सको की टीम ने मरीजो को स्वस्थ रहने हेतु परामर्श के रूप में बताया कि मिर्च मसाला तथा तेल घी उपयुक्त मात्रा में ही सेवन करे जिससे चर्बी की मात्रा न बढने पाए नियमित मार्निग वाक, व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। और शरीर की समय-समय पर नियमित जाँच करानी चाहिए । जाँच स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में स्कूल के प्रबन्धक और कार्यक्रम के आयोजक आलोक सिंह ने माॅ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। स्वास्थ्य शिविर में आये हुए सभी डाक्टरों व पत्रकारों को कैलाश जन कल्याण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया स्वास्थ्य जांच टीम में मुख्य रूप से डा० पंकज द्विवेदी कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा० दिनेश गुप्ता फिजीशियन ,डा०कार्तिकेय सिंह दंत रोग विशेषज्ञ, डा० एन, के, सिंह,आॅख रोग विशेषज्ञ,कार्यक्रम आयोजन में मुख्य रूप से सोनू चौरसिया,लव कुश गुप्ता,सुनील कुमार,मनोज, संदीप सिंह, राकी आदि लोगों की अहम भूमिका रही।