नौपेड़वा :बक्शा थाना परिसर में बुधवार पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक उपनिरीक्षक गिरिजाशंकर यादव के नेतृत्व में हुई में उन्होंने बताया की बीते 6 दिसम्बर को ही अयोध्या में बाबरी मस्जित विध्वंश हुअस जिसके मद्देनजर आने वाले 6 दिसम्बर को सभी लोग कानून एवं शांति व्यवस्था रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है , इसको कायम रखने में सभी नागरिक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए है ।और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान किये ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण उपाध्याय ,सूर्य प्रकाश चौबे, अवनीश शर्मा,कपिल मिश्रा,साहबे आलम,बदल भाई, शनाउल्लाह प्रधान,भोले सिंह,रिंकू निगम, सहित ,पुलिस संजय ओझा,राकेश राय ,सुनील तिवारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य , पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे ।