जौनपुर-जिले के जमालापुर में अपना दल पार्टी कार्यालय पर बैठक किया गया बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष श्यामधारी पटेल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ! बैठक में अपना दल के सक्रिय कार्यकर्ता बसंता पटेल के आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया गया बसंता पटेल मडियाहूं विधानसभा के सेक्टर अध्यक्ष रहे कार्यकर्ता व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मृत आत्मा को शांति हेतु प्रार्थना किया बैठक में विजय बहादुर पाल,अजय पटेल,सुनील पटेल को अपना दल का सदस्यता दिलाकर पार्टी में शामिल किया गया इस दौरान विजय बहादुर पाल को अपना दल युवा मंच का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा अजय पटेल को मड़ियाहूं विधान सभा का मीडिया प्रभारी बनाया गया वह सुनील पटेल को रामपुर ब्लॉक का युवा ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा सतीश पटेल को रामनगर ब्लॉक का युवा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया!नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को मण्डल उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने अपना दल की सदस्यता व पद का शपथ ग्रहण कराया बैठक में रुप से जिलाध्यक्ष सुनील पटेल, राम सिंगार पटेल,डॉ अरविंद पटेल,महेंद्र पटेल,अंगद पटेल, गुलाब,जीत पाल,बाबा पाल, अर्जुन पटेल,दीपक कश्यप सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे!