नितिन सोनकर होंगे शिवसेना के केराकत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी
शिवसेना के प्रदेश संगठक ने की मंच से घोषणा
संकल्प सवेरा केराकत। जौनपुर शिवसेना के प्रदेश संगठक ठाकुर राजेश सिंह ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के शिवसैनिकों में जोश भरा। उन्होंने कहा कि शिवसैनिक जहां होता है वहां का माहौल ही अलग होता है। कहा आने वाले समय में प्रदेश में हर जगह शिवसैनिक दिखाई पड़ेंगे।
प्रदेश संगठक ने कहा कि वर्तमान सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति लोगो में आक्रोश है। प्रदेश में दलाली और भ्रष्टाचार गया है। अधिकारी जनता को और जनप्रतिनिधि अधिकारी को लूट रहे हैं। शिवसेना ने जौनपुर में बिगुल बजा दिया है। अब शिवसैनिक भ्रष्ट अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खड़े होंगे।
वे केराकत के नरहन क्षेत्र में स्थित एक हाल में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पार्टी संगठक ने स्थानीय नितिन कुमार सोनकर को केराकत विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया।
अध्यक्षता विनय कुमार सिंह, संचालन हरिकेश्वर शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विनय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, बीके सिंह, पवन सिंह, निलेश सोनकर आदि मौजूद रहे।












