बेहतर रहा नीलदीप एकेडमी सीहीपुर स्कूल का परीक्षा परिणाम

संकल्प सवेरा सिकरारा (जौनपुर) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में नीलदीप एकेडमी सीहीपुर स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप सिंह सफायर व प्रधानाचार्य कल्याणी राज ने बताया कि इंटर का पहला बैच इस बार विद्यालय से निकला है। इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। सभी मेधावियों को जल्द ही विद्यालय परिसर में सम्मानित किया जाएगा।












