मुंबई,संकल्प सवेरा कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. देखभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आईं एक्ट्रेस निक्की तंबोली इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. निक्की तंबोली की कोविड 19 की रिपोर्ट आज सुबह ही पॉजिटिव आई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने ये जानकारी दी हैं.
निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- आज सुबह ही पता चला है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे नियमों का पालन कर रही हूं. डॉक्टर ने जो सुझाया है वैसा मेडिकेशन कर रही हूं. उन्होंने आगे लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो भी अपना टेस्ट करा लें’.
एक्ट्रेस ने अपने फैंस और शुभचिंतकों को उनके कंसर्न के लिए थैंक्यू कहा है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि वो मास्क जरूर पहनें और कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करें.
बिग बॉस का 14वें सीजन ने निक्की को पहचान दी. इस सीजन की विनर तो रुबीना दिलैक रहीं, रनर अप राहुल वैद्य और तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रहीं थीं. निक्की बिग बॉस से बाहर आने के बाद लगातार अपने दोस्तों के साथ मिल-जुल रही हैं. हाल ही में वह अपना एक प्रोजेक्ट पूरा करके चंडीगढ़ से लौटी हैं.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को अक्सर साझा करने वाली मॉडल और एक्ट्रेस निक्की अब तक कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की साउथ की सफल फिल्म कंचना 3 में भी नजर आ चुकी हैं. वो अपने डीजे बॉयफ्रेंड रोहित गिड़ा को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. निक्की फिल्मों के अलावा कई टीवी कमर्शियल में भी नजर आ चुकी हैं.












