जौनपुर। नगर के खासनपुर स्थित हिन्दी भवन के समीम एक भवन को ध्वस्त करने वाले मजदूर ने मकान मालिक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया है कि मकान मालिक मास्टर प्लान विभाग में किसी अधिकारी के पद पर तैनात है और उसके द्वारा किये गये मजदूरी के पैसों को नही दे रहे है साथ ही उसके द्वारा काम करने के लिये ले गये औजारों को भी अपने कब्जे में कर लिया है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी समरजीत हरिजन ने आरोप लगाया है कि मास्टर प्लान अधिकारी द्वारा उसे ३० हजार पर एक जर्जर भवन को ध्वस्त करने का ठेका तय था काम पूरा होने के पश्चात उपरोक्त अधिकारी द्वारा २३ हजार ५ सौ रूपये दे दिया गया पूरी मजदूरी मांगने पर रोज पैसों के लिये दौड़ाना शूरू कर दिया और जब-जब वह मजदूर जाता तो उससे घरेलू कार्य करवाने लगतें और फिर अन्त में उसे पैसे देने से मना करने लगे तथा समरजीत को गालियां देने लगे फिर उसका विरोध करने पर उसे जातिसूचक गालियों देते हुए बोले कि अगर दोबारा यहाँ दिखयी दिये तो जान से मार दुंगा मुझे जानते नही मैं अधिकारी हूँ अभी तूम्हे जेल भेज दुंगा! समरजीत के अनुसार उसके द्वारा लाया गया औजार भी मास्टर प्लान अधिकारी द्वारा जब्त कर लिया गया है। मामले की पूरी जानकारी कोतवाली को देकर समरजीत ने मांग किया है कि उसके द्वारा किये गये मजदूरी को वापस कराकर अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाय।