सुजानगंज
जे पी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में 2 अक्टूबर को दो महान विभूतियों की जयंती के शुभ अवसर पर सत्य अहिंसा एवं त्याग का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरीशंकर सिंह ने सर्वप्रथम दोनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हम सभी को एक ईमानदार, सत्य निष्ठ मानव बनने का पाठ पढ़ाया । बापू हम सभी को जीवन जीने की कला सिखा गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि आज जो हमारे मस्तिष्क में आधुनिकता की चादर पड़ी हुई है उससे हम बापू के सपनों को साकार नहीं कर सकते। उनकी नीतियों पर चलने से ही हम आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने किया। दोनों विभूतियों के विषय में स्कूल की अध्यापिका निधि गुप्ता, मुक्ता सिंह’ ग्वालियर आदि अध्यापकों ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा वैष्णव जन तो तेने कहिए गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर दयाशंकर तिवारी , लाल बिहारी तिवारी तथा अध्यापकों के साथ-साथ छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट जय प्रकाश तिवारी सुजानगंज जौनपुर