जाैनपुर ग्रामीण सफाई कर्मचारियाें के ट्रांसफर पाेस्टिंग का खुला खेल हाे रहा है। चंद महिने पहले हुए ट्रांसफर के बाद फिर से यह खेल तेज हाे गया। डीपीआरआे के बदलते हुए शुरू हुए इस खेल काे लेकर सफाई कर्मचारी परेशान हाे गए हैं। वे आर्थिक आैर मानसिक शाेषण करने का आराेप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं आज डीपीआरआे कार्यालय का घेराव कर कार्यालय में भष्ट्राचार तक का आराेप लगा दिए।
कुछ महीने पहले हुआ था 635 सफाई कर्मियाें का तबादला
आराेप है कि कुछ महीने पहले ही एक साथ 635 सफाई कर्मचारियाें का तबादला कर दिया गया था। इनमें बहुत से सफाई कर्मचारी एेसे थे जिनका दूसरे ब्लाक में स्थानांतरण कर दिया गया, जिससे उन्हें मजबूरी में वहां जाना पड़ा।
इसलिए नहीं हाे सका था विराेधचर्चा है कि यह ट्रासंफर डीपीआरआे की बजाए उनके सीडीआे ने किया था, जिसके कारण सफाई कर्मचारी तक बाेलने का साहस दिखा पाए।
फिर शुरू हुआ तबादले का खेलअब पुनः डीपीआरआे का तबादला हाे गया आैर नये डीपीआरआे के आने के बाद यह खेल पुनः शुरू कर दिया गया। एक बार फिर किए गए तबादले से सफाई कर्मचारियाें में आक्राेश है। वे आज डीपीआरआे का उनके कार्यालय में घेराव किए। जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने आराेप लगाया कि आर्थिक आैर मानसिक शाेषण करने के लिए अधिकारी जलालपुर से मुंगराबादशापुर आैर सुइथाकला ब्लाक तक सफाई कर्मचारियाे का ट्रांसफर कर रहे हैं।
यह की मांगप्रदर्शनकारिय़ाें ने मांग किया कि सफाई कर्मचारियाें से ट्रांसफर के लिए दाे विकल्प मांगें जाए, जिसके आधार उनका स्थानांतरण किया जाए। साथ ही इस समय किया गया स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाएगा।
पटल सहायक पर लगाया आराेपसफाई कर्मचारियाें ने डीपीआरआे कार्यालय में तैनात पटल सहायक सुजीत सिंह पर परेशान करने का आराेप लगाया। मांग किया कि उन्हें सफाई कर्मचारियाें के पटल से हटाया जाए।