जौनपुर । राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर मे राष्ट्रीय सेवायोजन के शिविरार्थियों द्वारा दो सौ पौधरोपण किया गया ।बृक्षारोपण कार्यक्रम के पूर्व. स्वयं सेवक /स्वयं सेविकाओ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा राकेश यादव ,समन्यवक राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर ने शपथ दिलायी। शिविरार्थियों से आह्वान किया कि बृक्ष लगायें साथ ही साथ देख रेख भी करें ।आपने कहा कि बृक्षारोपण का कार्य एक सामाजिक दायित्व है ।पेड़ पौधों के साथ मानव का पुराना सम्बन्ध है । बृक्षों के अभाव मे मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती है ।पेड़ पौधे मनुष्य की सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करते है । एन एस एस के नोडल अधिकारी डा अजय कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे जडी बूटियों की खान हैं जिनसे जीवन रक्षक औषधिया बनती है । ऋतुओ के परिवर्तन मे इनका अहम योगदान.है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा विष्णु चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि यदि प्रत्येक ब्यक्ति प्रति वर्ष एक बृक्ष लगाने की जिम्मेदारी. ले ले तो भावी.पीढी को हम एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण दे सकते है। यदि.यू ही अन्धाधुन्ध पेड़ कटते रहे तो पर्यावरण का क्या होगा । हमे इसे बचाने के लिए. बृक्षारोपण करना होगा।कार्यक्रम अधिकारी डा श्याम सुन्दर. उपाध्याय. ने कहा कि मानव जीवन. मे बृक्ष जितना प्रत्यक्ष लाभ देते है उससे ज्यायादा अप्रत्यक्ष लाभ देते हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक बृक्ष लगाने की आवश्यकता है । संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा सन्तोष पाण्डेय ने किया।बरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा विजय प्रताप तिवारी ने.सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया ।इस.अवसर पर प्राध्यापक सुधाकर शुक्ल ,कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार सिंह सन्तोष शुक्ल लेखाकार सुधाकर मौर्य राजपथ प्रतिनिधि सत्यम सुन्दरम मौर्य धरमेन्दर शशि कान्त कपिल सोनकर सूरज शिवम सहित सभी लोग मौजूद रहे ।












