रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबर फर्जी, सपा सांसद के पिता ने बताई पूरी सच्चाई
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर सामने आ रही हैं. हालांकि सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर को फर्जी बताया है.
समाजवादी पार्टी के विधायक और मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने टेलीफोनिक वार्ता में कहा भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की.
सपा विधायक तूफानी सरोज ने आगे कहा कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. शादी का मामला है, इसलिये अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा लेकिन इन दोनों की सगाई की खबर सही नहीं है.
प्रिया सरोज की बात करें तो वह 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं।
प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की।
प्रिया सरोज ने बीजेपी नेता बीपी सरोज को लोकसभा चुनाव में हराया था।
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी राजनीती में रहे हैं।
वह मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार (1999, 2004 और 2009) सांसद रहे चुके हैं।
प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में इस युवा चेहरे पर दांव खेला था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू का प्रदर्शन
रिंकू सिंह की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 2 पारियों में उन्होंने 27.50 की औसत और 134.14 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन है। इतना ही नहीं रिंकू ने अपने करियर में अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
इस दौरान 22 पारियों में तूफानी बल्लेबाज ने 507 रन ठोके हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनकी औसत 46.09 की और स्ट्राइक रेट 165.14 की रही है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 69 रन है