आज नवीन प्रतिष्ठांन श्री बालाजी बिल्डिंग मैटेरियल ” (कटघरा जौनपुर्) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शशिमोहन सिंह क्षेम जी ( जिला अध्यक्ष – पत्रकार संघ जौनपुर ) श्री पाणिनी सिंह ( पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक ) श्री जे.पी.सिंह ( पूर्व उपायुक्त निर्वाचन आयोग ) रामदयाल द्विवेदी कोषाध्यक्ष पत्रकार संघ व अन्य अतिथि महानुभाव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनया । मुख्य अतिथि ने कहा यह पत्थर का मिल साबित होगा और उचित मूल्य पर लोगों को आसानी से मिल जाएगा इस मौके पर राजेश मौर्या ऋषि प्रकाश सिंह रणविजय सिंह प्रशांत सिंह अंशुमान सिंह मोनू कौशल सिंह वैभव सिंह आरिफ अली शाहनवाज हुसैन साहब जयविक्रम सिंह विनीत सिंह एडवोकेट अतुल सिंह शिखर द्विवेदी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सत्यवीर सिंह अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मौजूद रहे. धीरज सिंह कौशिक ने सभी लोगों का धन्यवाद
