फांसी लगाकर नव विवाहिता की मौत पति गिरफ्तार
सरायख्खाजा,संकल्प सवेरा। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित हरदीपुर गांव में गुरुवार की रात में 23वर्षीय नवविवाहिता खूशबू निषाद ने दुपट्टा के सहारे गले में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा आरोपी पति जुगेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लडकी के भाई की तहरीर पर पति देवर सास ननद के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्ञातव्य है कि हरदीपुर गांव निवासी जुगेश निषाद की पत्नी खुशबू से गुरुवार की शाम को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।उसी से नाराज़ खूशबू निषाद ने दुपट्टा के सहारे गले में फांसी लगाकर जान दे दी।आधी रात में जब पति ने उसे कमरे में आवाज लगाई तो जब आवाज नही आयी तो दरवाजा तोडा गया फांसी पर लटकी लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। लड़की के पिता निवासी चंन्दवक थाना क्षेत्र स्थित विजयीपुर निवासी गुलाब निषाद ने आरोप लगाया कि बेटी को दहेज तथा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।













