झाड़ियां में फेकी मिली नवजात बच्ची
सफाई कर्मी ने दूध पिलाने के बाद ले गया अस्पताल
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी गांव में के झाड़ियां में अज्ञात नवजात शिशु रोते हुए मिली, जिसे गांव सफाई कर्मी ने उठाकर साफ सफाई करने के बाद दूध पिलाई और सीधा अस्पताल लेकर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार परसनी गांव की झाड़ियां में किसी नवजात शिशु के रोने के आवाज आ रही थी, इस दौरान वहीं से सफाई कर्मी रामसमुझ यादव जा रहे थे, उन्होंने बच्ची को आवाज रोते देखा तो वह झाड़ियां में ध्यान तलाश की। जिससे नवजात बच्ची गंदे कपड़े में लिपटी हुई थी और रो रही थी। रामसमुझ ने तत्काल बच्ची को झाड़ियां से निकालकर उसके ऊपर लगे कचरे को साफ किया। उसे साफ सुथरे गमछे में लपेटा । देखा की बच्ची की आंख में चोट लगी है। उन्होंने तुरंत बच्ची की साफ सफाई करने के बाद सीधा अस्पताल लेकर पहुंच गए और बच्ची को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
बता दें कि इस नवजात बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। लोगों का आशंका है कि किसी नाजायज हालत में बच्ची को जन्म देने के बाद लोकलाज बस निर्दयी मां ने बच्ची को झाड़ियां में फेंक दिया । इस बच्ची को किसी जानवर ने नहीं छुआ था और राम समुझ यादव के इस मानवता की मिसाल पेश करने के लिए लोगों ने उनकी सराहना की।













