SANKALP SAVERA गौराबादशाहपुर (जौनपुर), 19 जुलाई गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारे पुर गांव में रविवार की सुबह फांसी पर मिले वृद्ध के शव के मामले में शाम को उस वक्त नाटकीय मोड़ आ गया जब सूचना पर पहुंची मृतका की पुत्री राबिया ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की गुहार की।
उक्त मामले में मौके पर डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम में भी शाम को पहुंची और डॉग स्क्वायड का कुत्ता मोहल्ले के कई घरों में भी गया, परंतु कोई सुराग नहीं लग पाया।
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि अभी फिलहाल मृतका की पुत्री ने आरोप लगाया है परंतु कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।