जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के लालती कुमुदेश्वर ट्रेनिंग एवं महिला महाविद्यालय घुरहूपुर में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन हुआ जहां बच्चों की कृष्ण-राधा की रासलीला देखकर लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। वहीं अतिथियों ने 500 गरीबों को कम्बल बांटा। इस मौके पर जहां बड़ों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया, वहीं नन्हे-मुन्नों ने आकर्षक कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह रहे जिन्होंने कहा कि संस्था का यह छठां संस्थापक दिवस समारोह है। इस संस्थान ने कई उपलब्धि हासिल कर लिया है। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय को गोद लेने की घोषणा कर दिया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक ने कहा कि गरीबों में कम्बल वितरित करना एक पुनीत कार्य है। ठण्ड में कम्बल वितरण के लिये अन्य संस्थाओं व सामाजिक लोगों को आगे आना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन राजन, शिवांश व आयुष ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संरक्षक विरेन्द्र तिवारी, रमेश तिवारी, बृजेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, संजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत आयोजक रत्नेश तिवारी व विपिन तिवारी ने किया। कुमेश्वर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आये लोगों के प्रति आभार प्रबंधक दिनेश तिवारी ने व्यक्त किया।