(19मरीजोकीसैंपल भेजी गई;एक मरीज मिला पाज़िटिव-
सरायख्खाजा जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावां में क्वांरेटाईन किये गये 14लोगो में एक मरीज़ की रिपोर्ट पाज़िटिव आयी हैं जब कि13लोगो की निगेटिव रिपोर्ट आयी हैं कोरोनावायरस संक्रमण के एक मरीज को उपचार हेतु भेज दिया गया और निगेटिव रिपोर्ट वालों को घर भेज दिया गया है। तथा19नये क्वारेटाईन किये गये लोगों की सैंपल शुक्रवार को भेजी गई है। ज्ञातव्य है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावां में क्वांरेटाईन सेंटर में पूर्व में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस महामारी के कुल14लोगो को रखा गया था जिनकी सैंपलिंग की गयी थी जिसमै तरसावां गांव के एक मरीज की रिपोर्ट पांजिटिव आयी जिसे उपचार हेतु भेज दिया गया है और13 निगेटिव रिपोर्ट वालों को घर भेजा गया। कोरोनावायरस संक्रमण के संदिग्ध19नये लोगों की सैंपलिंग करके रिपोर्ट भेजी गई है।उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा रमेश चंद्रा ने बताया कि अब तक 14 में से एक मरीज पाज़िटिव पाया गया है जब कि13की निगेटिव रिपोर्ट वालों को घर भेजा गया और नये19लोगो की सैंपल भेजा गया है जो एक सप्ताह में रिर्पोट आने की संभावना है।