sankalp savera नेवढ़िया जौनपुर विकासखंड रामनगर के क्षेत्र की तरती गांव सभा में भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण जिला उपाध्यक्ष बृज नारायण दुबे ने वृक्षों को भगवान के रूप में मानते हुए वृक्ष की पूजा करके वृक्षारोपण आरंभ किया गया। कार्यक्रम को वृहद रूप देने में स्लोगन के तहत नारा लगाते हुए कहा कि सूखी धरती करे पुकार ,वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार भागीदारी की वहीं वृक्षारोपण के कार्यक्रम में 50 पौधों का पौधरोपण किए गए जिसमें मुख्य रूप से नीम आम महुआ पीपल चितवन सागवान शीशम इत्यादि कई प्रजाति के पौधो का पौधरोपण किया गया। वृक्षारोपण आयोजित गोष्ठी मे वक्ताओं ने पर्यावरण संवर्धन के विषय पर चर्चा करते इंदुबाला सिंह ने कहा कि हम अपनी पुरानी सभ्यताओं को भूलते चले जा रहे हैं जिसका नतीजा आज पूरा विश्व भोग रहा है। हमारी सनातन परंपरा है कि हम सूर्य को जल देते हैं वहीं ऐसे तमाम वैदिक क्रियाकलापों को छोड़कर भौतिकता में अपना जीवन बिता रहे हैं जिसका नतीजा आज वायुमंडल में बने ग्लोबल वार्मिंग की क्षरण होने के नाते सूर्य का बढ़ता तापमान तथा बिना समय के ज्यादा ठंडी ज्यादा गर्मी पडना ऐसे तमाम पर्यावरण प्रदूषण के नाते आज हर वर्ग इस भयंकर संकट से जूझ रहा है। कहां की एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं वृक्ष धरा के अमूल्य धरोहर है। पर्यावरण प्रदूषण पर अपने लोगों में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अरुण कुमार मिश्र महामंत्री;विजय कुमार पटेल जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर;मोहन राजभर मंडल अध्यक्ष रामनगर;प्रदीप सिंह;उदय भान सिंह;अभिषेक पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे












