युवाओं के समग्र विकास के लिये परम्परागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत: कुलपति
संकल्प सवेरा,सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में कॉलेज के संस्थापक-प्रबन्धक राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह जी की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य रही। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है तथा युवाओं के समग्र विकास के लिये परम्परागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह एवं प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो० एन. के. सिंह ने सभी आमन्त्रित अतिथियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।
उक्त अवसर पर कैप्टन एस. पी. सिंह, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. बृजेश सिंह डॉ. मनोज सिंह, डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, मेजर दिलीप सिंह, कुमार राज पाण्डेय, राकेश कुमार, अनिल मिश्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।