जौनपुर संकल्प सवेरा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुटीर पी जी कॉलेज चक्के में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तत्वाधान में महिला सम्मान एवं सशक्तीकरण व सम्मान महाभियान का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए चन्द्रशेखर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष, बौद्धिक प्रकोष्ठ एवं पत्रकार उत्तर प्रदेश पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु पुरुषों को स्वयं अपेक्षित सहयोग करना चाहिए उन्हें अधिक सशक्त और सक्रिय बनने की जरूरत है । इससे पहले उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में आगमन हुआ कांति सिंह ( अवकाश प्राप्त शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय हरिपुर ), डॉ सुष्मिता सिंह ( एमबीबीएस, एम ०डी, रेडियोलॉजीस्ट) श्रीमती प्रीति गुप्ता ( अध्यक्ष सखी वेलफेयर संस्था जौनपुर ) श्री अनिल गुप्ता ( विपणन अधिकारी ) राजेश शाहू ( समाजसेवी, पत्रकार ) पी सी तिवारी ( डाक अधीक्षक ) श्री प्रभाकर त्रिपाठी (पूर्व डाक अधीक्षक जौनपुर ) और राजीव कुमार ( विकास अधिकारी जलालपुर ) का । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नगेन्द्र प्रताप मिश्र , डॉ श्री निवास तिवारी , डॉ मनीष सोनकर एवं एन एस एस के वालंटियरों ने समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । कुटीर पी जी कॉलेज चक्के के सभागार में संपन्न हुए एक भव्य कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार विगत एक सप्ताह से संचालित महिला सशक्तीकरण महाभियान कार्यक्रम का भव्य प्रदर्शन हुआ जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने गायन नृत्य , नाटक इत्यादि से सबका मन मोह लिया । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश मणि त्रिपाठी जी ने सभी आग्नतुकों का स्वागत, स्वागत भाषण के माध्यम से किया । महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ राघवेन्द्र पांडेय ने पिछले छः माह से चल रहे महिला सशक्तीकरण कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यवस्थापक डॉ अज्येंद्र दूबे जी ने कहा कि आज की नारी शक्ति का अवतार है इनका आदर और सम्मान हम सबका प्रथम कर्तव्य है । महिलाओं के प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मानता है । मंच संचालन महिला सशक्तीकरण की संयोजिका डॉ पूनम सिंह ने किया । कार्यक्रम में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का प्रदर्शन करके छात्राओं ने खुद के सशक्त होने का परिचय दिया । कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सखी वेलफेयर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति गुप्ता ने छात्राओं से खुलकर बात करने, समस्याओं पर आत्ममंथन करने की बात कही । कार्यक्रम में करोना समय में किए गए रक्तदान हेतु एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी श्री निवास तिवारी एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया । निबंध और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्राओं को भी प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफियां देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम में डॉ चित्रसेन गुप्ता , डॉ विनय पाठक , अखिलेश पांडेय इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे । अपने संबोधन में डाक अधीक्षक पी सी तिवारी जी ने कालेज की छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों के जरिए आगे आने पर उन्हे बधाई दी और बताया की डाक सेवा में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा । श्रीमती कांति सिंह ने आवश्यक सुझाव देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के जिन छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वो बधाई के पात्र है ।