100 मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित मछलीशहर । बच्चों को सदैव अच्छी एंव ऊची सोच के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि भविष्य में बनाये गए लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सके।उक्त बातें क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर में स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में मेधावी छात्र एंव छात्राओं को अवार्ड देते हुए विद्यालय के चेयरमैन नोमान खान ने कही।उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मंजिल उसी को मिलते है जो जीवन मे एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते है।इसलिए आप सभी बच्चों को अभी से क्या बनना है इसका लक्ष्य बना लीजिए।श्री नोमान के कहा कि आने वाले समय में आप मे से ही कुछ लोगो को डॉक्टर , इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस या अन्य अधिकारी बनकर देश व समाज को नई दिशा देना है।इस दौरान प्रधानाचार्य तोषी सिंह ने कहा कि बच्चों यह इनाम आप लोगो को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।जिन बच्चों को इनाम नही मिला उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोगो को भविष्य में और कठिन मेहनत कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है ताकि अगली बार आप लोगो को अवार्ड मिल सके।इस दौरान विभिन्न कक्षाओं के एक सौ मेधावी बच्चों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।जिसे पाकर बच्चे चहक उठे। बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड पाने वाले बच्चों मे विवान सिन्हा , सुधी सिंह , अनन्या यादव , आलोक मौर्या , प्रिशा सिन्हा , शिवान्स सिंह , नमारा खान , पीयूष , चाहत सिंह , दीक्षा अंजेश गुप्ता , यश यादव , अनन्त शुक्ला , अर्चित , अंशिका , रितम्भरा , अंश यादव , समीर अहमद आदि थे। इस दौरान विनोद यादव,स्नेहा शर्मा,नाजिया परवीन,नाजिया अंसारी, फरहा, सरफराज, कंचन मौर्या,मोविन खान,रीना सिंह,तेज बहादुर, राजेन्द्र, शिवशंकर झा,विपिन सिंह,आशीष एंव समर बहादुर सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।











