आज जिला कारागार में अकिंचन फाउंडेशन के द्वारा 400 पुरुष बंदियों को चेचक की दवा पिलाई गयी।संस्था के चेयरमैन डॉ. अमरनाथ पांडे ने 400 बंदियों को नि:शुल्क दवा पिलाते हुए कहा कि मौसम परिवर्तित हो रहा है। अपने रहन-सहन पर विशेष ध्यान दें।सर्वेश कुमार शुक्ला ने कहा ऐसे समय में शाकाहारी भोजन करें।कमलेश सिंह ने कहा मिर्च मसाला का प्रयोग कम करें। श्रीप्रकाश सिंह ने कहा अपने शरीर के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें ।सतीस कुमार ने बताया कि हम बन्दियों को कालपाल500,ऐसीबीर400,व सिट्रीजिन दवा दी जा रही है।अंत में जिला कारागार के जेलर संजय सिंह व डा.रविराज ने अकिंचन फाउण्डेशन की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।