आठ सूत्रीय मांगों में नहीं हो रही प्रगति
केराकत(जौनपुर)10 नवम्बर।मंगलवार को स्थानीय तहसील लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष चंद्रमोहन यादव व महामंत्री सतीश कुमार की देखरेख में आठ सूत्रीय मांग पूरी न होने के विरोध में मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर 10,11,12 दिसम्बर तक पूर्ण कार्यो का बहिष्कार करेंगे।लेखपालों का कहना है कि ए0 सी0 पी0 विसंगति, वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति,प्रोन्नति काडर रिब्यू,भत्ता,राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तन,के अलावा अन्य आठो मांगों पर शासन से सहमति के बावजूद शासनादेश निर्गत न होने के कारण प्रदेश के साथ साथ केराकत के लेखपाल अपनी मांगों की बहाली के लिये आंदोलनरत होते हुए 10 दिसम्बर से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे।इसके बाद 13 से 26 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस मौके पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष जनार्दन यादव, महांत्री सतीश कुमार,संतोष कुमार गिरी,राजेश कुमार श्रीवास्तव, अखिलानन्द शर्मा, विरेन्द्र प्रताप, रेणु गुप्ता, सुनील दत्त त्रिपाठी, त्रिभुवन यादव,पवन,उमेश के अलावा सभी लेखपाल उपस्थित रहे।











